Yasasvi Entrance Test ।। प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 full details in hindi

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है? प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्यों स्टार्ट की गई है? साथ ही साथ में इसका उद्देश्य? और कौन-कौन है जो फॉर्म भर सकते है? क्या फॉर्म भरने की डेट होगी? तो सारी जानकारी आपको मिलेंगी। यहां पर हम बात करे तो आपको 75 हजार से 125000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिल रही है। कौन-कौन से विद्यार्थी हैं, जिनको यह स्कॉलरशिप मिलेगी?
तो ये सारी जानकारी आपको हमारी इस Yasasvi Entrance Test आर्टिकल में अच्छे तरीके से बताई गई है। तो कृपया कर इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, ताकि आप भी प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना को समझ सके, और अगर आप इसके लिए योग्य हैं तो आप इसे भर सको।

Table of Contents

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है?

तो सबसे पहले बात करते हैं कि यह है क्या?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना एक Yasasvi Entrance Test है, यानि एक पात्रता परीक्षा है. और यह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ले रही है।
यह नाम यूजीसी से संबंधित है यानि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन इसको कहा जाता है. तो यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अंतर्गत यह एजेंसी आती है. जिसका नाम है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जोकि पात्रता परीक्षाओं और विभिन्न परीक्षाओं का आपका एंट्रेंस एग्जाम लेती है.

यहां पर वाइब्रेंट इंडिया हेतु पीएम यंग अचीवर स्कॉलरशिप अवार्ड योजना ओबीसी और अन्य कैटेगरी के लिए पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 2023 आपकी परीक्षा आपके ली गई है. सामान्यता यह जो योजना है वह ऐसे विद्यार्थियों के लिए है, जो यंग अचीवर्स है. अच्छी बात है जो भारत का भविष्य बनने वाले हैं, जो भारत का फ्यूचर है, उन्हीं के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम चला गया है. जो कि आपका डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट या मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंपावरमेंट डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता है.

परिकल्पना

उत्कृष्टम संस्थानों में दाखिल होने वाले योग्य अभ्यर्थी भारत को उसका जनसांख्यिकीय लाभांश देंगे.

भारत का भविष्य भारत के जो यंग अचीवर्स है उनको एक अच्छे संस्थान में दाखिला देने के लिए या स्कॉलरशिप प्रोग्राम चला गया है.

लक्ष्य (Yasasvi Entrance Test)

शोध पर आधारित वैध, विश्वसनीय, फलोत्पादक, पारदर्शी, निष्पक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकनो द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता एवं समता की वृद्धि करना. सर्वोत्कृष्ट विषय- विशेषज्ञ, मनोमितिज्ञ तथा सूचना प्रौद्योगिकी वितरण एवं सुरक्षा व्यवसायी यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्यांकन प्रणाली में मौजूदा कमियों को समुचित तरीके से पहचाना और दूर किया जा सके.अभ्यार्थियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

Yasasvi Entrance Test

परीक्षा में बैठने की आवश्यक पात्रता इस प्रकार है:-

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • उसे OBC या EBC या DNT श्रेणी से संबंधित होना आवश्यक है.
  • उन्हें निर्धारित टॉप क्लास स्कूल्स में अध्ययनरत होना चाहिए, इन विद्यालयों की सूची वेबसाइट (click here) पर उपलब्ध है.
  • वो 2022-23 में कक्षा 8 कक्षा 10 में उत्तीर्ण हो.
  • अभिभावक यानी माता-पिता कि आय 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • कक्षा 9 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 01-04-2007 से 31-03-2011 के बीच होना चाहिए.
  • कक्षा 11 आवेदन के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1-4-2005 से 3-13-2009 के बीच होना आवश्यक है.
  • लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन करने के लिए पात्र हैं, लड़कियों के लिए आवश्यक पात्रता लड़कों के समान दी है।

PM Yasasvi Yojana महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रम तिथियाँ
आवेदन पत्र आनलाइन जमा करना 11.07.2023-10.08.2023
आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने की अंतिम तिथि10.08.2023
आवेदन पत्र में पहले से भरे गए विवरण का ऑनलाइन सुधार12.08.2023-16.08.2023
Important Dates Of Yasasvi Entrance Test

परीक्षा का सिलेबस

परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

अनुभाग विषय/प्रक्षेत्र प्रश्नों की संख्या प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंककुल अंक
Aगणित 30130
Bविज्ञान 25125
Cसामाजिक विज्ञान 25125
Dसामान्य अभिज्ञता/ज्ञान 20120
कुल100100
Syllabus Of Yasasvi Entrance Test

कुछ जरूरी सूचना

यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2023 परीक्षा तिथि कब है?
29-09-2023 शुक्रवार
परीक्षा की पद्धति
पेपर पेन मोड(OMR) द्वारा।
परीक्षा की अवधि
ढाई (2.5) घंटे {150 मिनट} ।
केंद्र में नवीनतम प्रवेश समय
परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले।

न्यूनतम अंक:

एक विद्यार्थी को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 35 परसेंट अंक अर्जित करने पर ही परीक्षा में उत्तीर्ण घोषणा किया जाएगा।

प्रश्न पत्र का माध्यम:

प्रश्न पत्र द्विभाषी यानी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रम:

कक्षा 9वी में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वीं का एनसीईआरटी पाठ्यक्रम।
कक्षा 11 वीं प्रवेश के लिए कक्षा 10 वीं का एनसीईआरटी पाठ्यक्रम।

छात्रवृत्ति कितनी मिलेगी?

कक्षा नौवीं के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति – 75000 रुपए मिलेंगे.
कक्षा ग्यारहवीं के अभ्यर्थियों के लिए – 125000 रुपए मिलेंगे.

यह दोनों छात्रवृत्ति प्रति 2 वर्ष मिलेगी.

Free Money Scheme by Government

आवश्यक सूचना :

दोस्तों हमारा यह वेबसाइट कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है। हम सिर्फ लोगों तक भारतीय सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कुछ मुहिम या योजनाओं के बारे में आपको स्पष्ट तरीके से बताने के लिए यह आर्टिकल्स लिखते हैं.
ताकि आपको सारी जानकारी सही-सही मिल सके. और आप इनका लाभ उठा सको.
अगर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगे हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें। ताकि आपको उनके नोटिफिकेशन मिल सके।

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 आवेदन पत्र आनलाइन जमा करने की तिथि?

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना आनलाइन जमा करने की तिथि 11-7-2023 से 10-8-2023 तक।

Yasasvi Entrance Test आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?

Yasasvi Entrance Test आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने की अंतिम तिथि 10-8-2023।

Yasasvi Entrance Test आवेदन पत्र में पहले से भरे गए विवरण का ऑनलाइन सुधार कब?

Yasasvi Entrance Test आवेदन पत्र में पहले से भरे गए विवरण का ऑनलाइन सुधार 12-08-2023 से 16-08-2023.

यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2023 का परीक्षा शुल्क कितना है?

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, अभ्यार्थियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।

यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2023 परीक्षा तिथि कब है?

यशस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2023 परीक्षा तिथि 29-09-2023 शुक्रवार.

Yasasvi Entrance Test परीक्षा की पद्धति

Yasasvi Entrance Test पेपर पेन मोड(OMR) द्वारा।

Yasasvi Entrance Test परीक्षा की अवधि

Yasasvi Entrance Test ढाई (2.5) घंटे {150 मिनट} ।