SSC JE Ki taiyari kaise kare संपूर्ण जानकारी 2023

हेलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग अच्छा ही होंगे क्या आप भी SSC JE Ki taiyari कर रहे हैं या तो SSC JE Ki taiyari के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख में हम आपको पूरी तरह से SSC JE Ki taiyari kaise kare जानकारी देंगे और साथ ही साथ एसएससी जे का एग्जाम पैटर्न एलिजिबिलिटी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बताएंगे

SSC JE Ki taiyari kaise kare

एसएससी के तरफ से जूनियर इंजीनियर के लिए परीक्षा ली जाती है इसमें से डिप्लोमा वाले छात्र SSC JE का फॉर्म भर सकते हैं SSC JE की तैयारी करने में आप सबसे पहले कुछ बातें आपके मन में जरूर होना चाहिए जैसे आप एसएससी जे की एग्जाम की तैयारी क्यों कर रहे हैं जब क्यों का शब्द आ जाता है और आपको क्यों का उत्तर मिल जाता है तो आपका SSC JE का एग्जाम की तैयारी में कोई वादा नहीं डालेगी। नीचे दिए गए लेख में

SSC JE का सिलेबस को समझें

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से सबसे पहले आपको उस परीक्षा का सिलेबस संपूर्ण पूर्वक से जानना जरूरी है तभी आप पता कर सकेंगे की कौन सा सब्जेक्ट में हमें कितने समय एवं कितनी मेहनत देने पड़ेंगे

यदि आप बिना सिलेबस समझ ही तैयारी शुरू कर देते हैं तो आप एसएससी जे के लिए बहुत समय लग जाएगा।

एसएससी जे परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं

पहला पेपर

पहला पेपर कल 200 मां के होते हैं जिसमें से जेंडर अवेयरनेस 50 नंबर के पूछे जाते हैं और जेंडर इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 50 नंबर के पूछे जाते हैं और जनरल इंजीनियरिंग एवं जेंडर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल एंड सिविल एंड स्ट्रक्चर के सोशल नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते हैं
कल 200 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमें से 2 घंटे का हल करने का समय दिया जाता है
यह परीक्षा सीबीटी पर होते हैं

दूसरा पेपर

दूसरा पेपर कल 300 नंबर के पूछे जाते हैं जिसमें से 300 क्वेश्चन दिए जाते हैं
जनरल इंजीनियरिंग सिविल एंड स्ट्रक्चर इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के विषय से क्वेश्चन दिए जाते हैं जिसमें से लिखित में उत्तर देना पड़ता है

समय को बर्बाद नहीं करें

समय बहुत बलवान है जब भी आप पढ़ाई करते हैं या कोई एग्जाम की तैयारी करते हैं तो समय सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है समय के अनुसार पढ़ें और समय को नष्ट नहीं करें नहीं तो समय आपको बर्बाद कर देगी
समय के अनुसार Daily Routine बना ले और विषय वाइस पढ़ाई के लिए हर विषय को समय दें। जिस विषय में आपको कमजोरी लगता है उसे विषय पर ज्यादा मेहनत और समय देता की वह विषय आपका कमजोरी ना

आप समय को नहीं खरीद सकते हैं आप अपना कंपटीशन दूसरों से शेयर ना करें एवं जब भी आप किसी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो रिश्तेदारों एवं समाज से दूर रहें ताकि झूठ का ज्ञान आपके कानों तक पहुंच ना सके।

SSC CHSL ki taiyari kaise kare 2023 – जन योजना

सही शिक्षक का चुनाव करें

जब भी आप किसी सरकारी नौकरियां एग्जाम की तैयारी करते हैं तो शिक्षक का एक बहुत बड़ा रोल होता है इसीलिए आप सही शिक्षक का चुनाव करें यदि आप ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करते हैं तो आप यूट्यूब में जाकर सर्च कर सकते हैं आपको वहां पूरी जानकारी दे दी जाएंगे और आप ऑफलाइन कोचिंग करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली मुंबई अहमदाबाद यह सब कोचिंग में जाकर अच्छे-अच्छे टीचरों से पढ़ना पड़ेगा।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कौन सा बेस्ट है

आज के समय में इंटरनेट की दुनिया हो गई है जहां-जहां ऑफलाइन सीख जाए नहीं पहुंच पाए हैं वहां ऑनलाइन स्विच ऑफ पहुंच गई है अभी आप ऑनलाइन तैयारी करते हैं तो ऑफलाइन कोचिंग के मुकाबले फीस बहुत कम लगेगी और अच्छे-अच्छे टीचरों से भी पढ़ाई हो जाएगी

यदि आप ऑफलाइन कोचिंग करना चाहते हैं तो आपको अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाएगा ऑफलाइन कोचिंग करने के लिए घर से बाहर किसी अच्छे शहर में जाकर पढ़ाई करना होगा

Previous year क्वेश्चन पर ध्यान दें

जब भी कोई एग्जाम की बात होती है तो सबसे पहले हमें प्रीवियस ईयर की क्वेश्चन देखना जरूरी होता है इससे यह पता चलता है कि आने वाले एग्जाम में किस तरह से क्वेश्चन पूछे जाएंगे और उसका क्वेश्चन का कठिन और आसन का पता चल जाता है कभी-कभी ऐसा होता है कि रिपीटेड क्वेश्चन भी दे दिया जाता है इसीलिए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन जरूर देखें लगभग चार से पांच साल तक का क्वेश्चन देखना ना भूले।

SSC JE का प्रीवियस ईयर क्वेश्चन आप गूगल में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यदि डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो आप अच्छे टीचर के टेलीग्राम ग्रुप में प्रीवियस ईयर क्वेश्चन मिल जाएगा आप वहां से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट जरूर लगाए

एसएससी जे का मॉक टेस्ट लगभग 400 मॉक टेस्ट लगा ले लगा ले मॉक टेस्ट लगाने से फायदा या होता है कि आप बार-बार मॉक टेस्ट लगते हैं तो आपको हर बार अलग-अलग क्वेश्चन पूछा जाता है इससे आपका प्रेक्टिस बढ़ जाएगा और आपका क्वेश्चन का आंसर करने का रफ्तार भी बढ़ जाएगा

मोटिवेट रहे

तो दोस्तों हम आपको बता दे की मोटिवेट रहना बहुत जरूरी है कभी-कभी हमें डिमोटिवेट हो जाता है मोटिवेट करने के लिए आप यूट्यूब में कुछ मोटिवेट सॉन्ग को डाउनलोड करने और उसे दिन में 1 से 2 बार सुने।
प्रतिज्ञा भी नहीं कर सकते हैं तो सबसे अच्छा आप सुबह उठकर योग करें और यदि आपके घर के आसपास में जिम है तो आप जिम जॉइन कर लें। साथ ही साथ सुबह रोज मेडिटेशन जरूर करें उससे आपका दिमाग का कंसंट्रेशन पावर बढ़ जाता है

SSC MTS ki taiyari kaise kare || TOP 5 महत्पूर्ण बाते। – जन योजना

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों हेमंत रिश्तेदारों के पास जरूर शेयर करें ताकि वह भी जान सके SSC JE Ki taiyari kaise kare संपूर्ण जानकारी धन्यवाद