SSC CPO 2023 Notification : 1876 सीटों के जल्द से जल्द आवेदन करे

तो दोस्तों आपके लिए एक खुशखबरी की खबर है। जो हमारे दोस्त एवं भाई साहब सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उसके लिए सोने पर सुहागा है। इस बार एसएससी ने एक बार फिर से बम फोड़ दिया। एसएससी सीपीओ 2023 के लिए नई भर्ती में लगभग 1876 सीटें रखी है। द एसएससी सीपीओ के द्वारा CAPF SI नौकरियां निकालते हैं। एसएससी सीपीओ का फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 22 जुलाई 2023 से हो रही है और अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 तक रहेगी।

SSC CPO 2023 Notification: आयु सीमा

SSC CPO 2023 Notification के लिए पदों में भर्ती परीक्षा बैठने के लिए आयु सीमा बहुत जरूरी है जिसकी उम्र 1 अगस्त को 20 से 25 साल के बीच आयु होना चाहिए तभी एसएससी सीपीओ की परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी।

SSC CPO 2023 Notification: योग्यता

एसएससी सीपीओ पदों के लिए योग्यता आपका कोई भी मान्यता कॉलेज से ग्रेजुएशन होना बहुत जरूरी है या फिर जिस विद्यार्थी ग्रेजुएशन के साथ सक्षम परीक्षा दी हो वह भी आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO 2023 Notification: आवेदन शुल्क

जब भी हम किसी परीक्षा का आवेदन करते हैं तो आवेदन शुल्क जाना बहुत जरूरी है एसएससी दिल्ली पुलिस सीआरपीएफ भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपैया पर रखा गया है। आरक्षण के लिए पात्र महिलाओं उम्मीदवारों के लिए साथ sc-st एंड एसएम से संबंधित उम्मीदवारों को मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।

SSC CPO 2023 Notification: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां: 22.07.2023 से 15.08.2023 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय : 15.08.2023 ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथि: 16.08.2023 से 17.08.2023

कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर, 2023 की अनुसूची

SSC CPO SI 2023: कितनी मिलेगी सैलरी

सीएपीएफ लेवल-6 में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) (रु.35400-112400/-)

सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) दिल्ली पुलिस में लेवल-6 (रु.35400-112400/-)

SSC CPO SI 2023: चयन प्रक्रिया 2023

उम्मीदवारों के चयन के लिए चार राउंड होंगे जिनमें पेपर 1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट, उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), पेपर 2- कंप्यूटर आधारित टेस्ट और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) शामिल होंगे.

SSC CPO PST 2023

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लंबी कूद : 3 अवसरों में 3.65 मीटर ऊंची कूद : 3 अवसरों में 1.2 मीटर

6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़

गोला फेंक (16 पाउंड): 3 अवसरों में 4.5 मीटर

महिला अभ्यर्थियों के लिए

18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लंबी कूद: 3 अवसरों में 2.7 मीटर ऊंची कूद: 3 अवसरों में 0.9 मीटर

SSC CPO 2023 आवेदन कैसे करें

  • एसएससी सीपीओ फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले एसएससी का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
  • जैसे आपके बीच में ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएंगे तब “SSC CPO 2023” बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद पंजीकरण आईडी पासवर्ड बनाएं और आवेदन के लिए जारी रखें
  • उसके बाद आपको नाम पिता का नाम पता योग्यता आयु जैसे सवाल पूछे जाने पर सावधानीपूर्वक से भरे
  • उसके बाद आपको अपना अच्छा सेठ एवं फोटोग्राफ आवेदन के लिए अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा करें
  • जैसे आप अपना मोबाइल से पेमेंट कट आते हैं तो वेरीफिकेशन के समय थोड़ा लगता है

एसएससी सीपीओ आवेदन शुल्क 2023 श्रेणी एसएससी सीपीओ आवेदन शुल्क 2023

  • सामान्य रु.100/-
  • ओबीसी रु 100/-
  • एससी रु 100/-
  • एसटी रु.100/-
  • ईडब्ल्यूएस 100/- रु.
  • दिव्यांगजन रु. 100/-