Sahara Refund Portal 2023 || सहारा का REFUND PORTAL शुरू ऐसे करें आवेदन, सबका पैसा मिलेगा

Sahara Refund Portal, देश के लोवर और मिडिल इनकम ग्रुप की छोटे-छोटे सेविंग का गलत तरीके से इस्तेमाल करके बड़ा हुआ सहारा ग्रुप डूब चुका है। उसमें पैसे लगाने वाले लाखों लोगों के हजारों करोड़ भी सहारा के साथ डूब गए। हालांकि, डूबते को तिनके का सहारा मिल ही जाता है।
भारत सरकार ने सहारा के निवेशकों के 5000 करोड़ रुपए रिफंड करने की प्रोसेस शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है। जिससे 10 हजार रुपए तक क्लेम किया जा सकता है।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नई सहारा का REFUND PORTAL शुरू ऐसे करें आवेदन आर्टिकल में। आज के Sahara Refund Portal आर्टिकल में हम सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। अगर आपके या आपके किसी जानने वाले के रुपए सहारा में डूब गए हैं, तो यह Sahara Refund Portal आर्टिकल आपके लिए है।

भारत सरकार ने ऐसे निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल को शुरू किया है। जिन्होंने 10 हजार रुपए या उससे ज्यादा सहारा में इन्वेस्ट किए हैं। ऐसे इन्वेस्टर पोर्टल में अप्लाई करके ₹10000 तक का रिफंड पा सकते हैं।


इस पोर्टल का नाम है CRCS- SAHARA REFUND PORTAL

सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

सहारा अपनी चार सोसाइटी के नाम पर लोगों से पैसे लेता था।

इनके नाम इस प्रकार हैं:


सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता ।

Sahara India Credit Cooperative Society Limited, Kolkata

सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, लखनऊ।

Sahara India Credit Cooperative Society Limited, Lucknow

सहारायान यूनिवर्सल मल्टी परपस सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल।

Saharayan Universal Multi-Purpose Society Limited, Bhopal

स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, हैदराबाद।

Star Multi-Purpose Cooperative Society Limited, Hyderabad


अगर आपने इन चारों में से किसी में भी पैसे इन्वेस्ट किए हैं। तो आप इस पोर्टल से रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Sahara Refund Portal, इनके लिए कुछ शर्तें इस प्रकार है:

  1. अगर आप पहले तीन सोसाइटी से आपने पैसे 22 मार्च 2022 से पहले जमा किए हो।
  2. और चौथी सोसाइटी से 29 मार्च 2023 से पहले जमा किए हो।
Sahara Refund Portal
Sahara Refund Portal

कितनी फीस लगेगी?

फीस की बात करें तो, इसका जवाब है शुन्य (0)। Sahara Refund Portal के लिए अप्लाई करने को आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है।

Sahara Refund Portal कैसे रजिस्टर करें?

रजिस्टर करने के लिए आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना होगा।

सहारा रिफंड पोर्टल ऑफिशियल लिंक — Click Here

पोर्टल पर जाने के बाद आपको जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको आधार के आखिरी चार नंबर और आधार से जुड़ा अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
गेट ओटीपी पे क्लिक करने के बाद।
और फिर जो ओटीपी आए फोन पर उसे डाल कर वेरीफाई कर ले।

एक बार रजिस्टर होने के बाद लॉगइन का प्रोसेस भी यही होगा।

क्लेम रिक्वेस्ट में क्या-क्या जानकारी देनी होगी?

क्लेम रिक्वेस्ट डालने के लिए आपके पास सहारा का मेंबरशिप नंबर होना चाहिए, डिपॉजिट अकाउंट नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट या पासबुक होना जरूरी है। अगर आप 50 हजार या उससे ज्यादा का क्लेम कर रहे हैं तो आपके लिए पेन की डिटेल देनी भी आवश्यक है। आपको बता दें कि आपके मोबाइल नंबर के साथ आधार का लिंक होना जरूरी है और आपके बैंक अकाउंट से आधार का जुड़ा होना भी जरूरी है इसके बिना आप क्लेम रिक्वेस्ट फाइल नही कर पाएंगे।

क्लेम रिक्वेस्ट डालने के लिए आपको क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म के साथ डिपॉजिट सर्टिफिकेट या पासबुक, 50,000 से ज्यादा होने पर पैन कार्ड की फोटो देनी जरूरी है। आपको इन डाक्यूमेंट्स की फोटो खींचकर अपलोड करना होगा, आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स की जानकारी एक ही क्लेम फॉर्म में देनी होगी।
इसलिए फॉर्म भरते वक्त सारी जानकारियां अपने पास रखें और एक-एक करके उन्हें डालते जाए। ज्यादा डिपॉजिट अमाउंट होने पर भी एक ही फॉर्म से आपको जानकारी डालनी होगी। इस बात का ध्यान रखें कि आप दुबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसलिए एक साथ ही सारी जानकारी अपनी ओर से वेरीफाई करके के जमा करें।

फॉर्म भरने के लिए आपको उसका प्रिंट आउट निकालना होगा, इस पर अपनी फोटो लगानी होगी, फोटो के ऊपर और फॉर्म भर साइन करें, इसके बाद इस पूरे फॉर्म को स्कैन करके अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा इसके साथ आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

फॉर्म भरने से जुड़ी समस्या आने पर किस से सहायता लें?

इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 18001036891 या 18001036893 पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं।

रिफंड आने में कितना समय लगेगा?

आवेदन के बाद, आपकी तरफ से दी गई सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा। यह फॉर्म सबमिट होने के 30 दिन के अंदर किया जाएगा।

वेरिफिकेशन के बाद रिफंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर, आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। उसके बाद 15 दिन के अंदर पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

इस बात का ध्यान रखें कि क्लेम रिक्वेस्ट आप ऑनलाइन ही भर सकते हैं, ऑफलाइन क्लेम रिक्वेस्ट का कोई ऑप्शन नहीं है।
इसके साथ ही 1 बार फॉर्म भरने के बाद उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता है।

PM Kissan 14th installment

PAN Aadhar Card Link

निष्कर्ष (Sahara Refund Portal)

उम्मीद है कि यह पूरी Sahara Refund Portal जानकारी, आपके काम आएगी। सहारा ने कैसे लाखों लोगों के करोड़ों रुपए डूबा दिए। इसलिए सरकार ने इसे लेकर यह सॉल्यूशन निकाला है। तो आप भी अगर सहारा में पैसे लगाए हैं। तो आज ही क्लेम रिक्वेस्ट फाइल करें।
आज के लिए बस इतना ही, मिलते हैं एक नए आर्टिकल के साथ।
आप जहां भी रहें; सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें!!

धन्यवाद।।

आवश्यक सूचना :

दोस्तों हमारा यह वेबसाइट कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है। हम सिर्फ लोगों तक भारतीय सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कुछ मुहिम या योजनाओं के बारे में आपको स्पष्ट तरीके से बताने के लिए यह आर्टिकल्स लिखते हैं.
ताकि आपको सारी जानकारी सही-सही मिल सके. और आप इनका लाभ उठा सको.
अगर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगे हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें। ताकि आपको उनके नोटिफिकेशन मिल सके।

2 thoughts on “Sahara Refund Portal 2023 || सहारा का REFUND PORTAL शुरू ऐसे करें आवेदन, सबका पैसा मिलेगा”

Comments are closed.