राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान राज्य RPSC RAS Prelims Result 2023 को लेकर परिणाम घोषित कर दिया गया है सभी अभार्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं
राजस्थान लोक सेवा आयोग का आवेदन 2 महीने पहले हो गया था और इसकी परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को लिया गया था यह prelims की परीक्षा थी और ठीक 19 दिन बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम एस की परिणाम घोषित कर दी गई है। जो व्यक्ति प्रीलिम्स में सफल हो गए हैं वह व्यक्ति अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Cutoff and marks
हर उम्मीदवार अलग अलग कैटेगरी में आते हैं। पुरुष वर्ग में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ बहुत ज्यादा रहती है और वही महिला वर्ग के जनरल कटे भी बहुत ज्यादा रहते हैं। और वही पिछड़ी जाति वर्ग के लोग का कट ऑफ बहुत काम रहा जाता है।
सामान्य पुरुष- 100.69
सामान्य महिला – 97.01
ईडब्ल्यूएस पुरुष- 100.69
ईडब्ल्यूएस महिला- 97.01
एससी पुरुष- 91.49
एससी महिला- 82.30 एसटी पुरुष- 94.25
एसटी महिला- 91.49
ओबीसी पुरुष- 100.69 ओबीसी महिला- 97.01
एमबीसी पुरुष- 99.31
एमबीसी महिला- 84.60
राजस्थान लोक सेवा आयोग 2023 परिक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा कहां आवेदन कल 5 लाख विद्यार्थी फॉर्म भरे थे उनमें से टोटल 3 लाख विद्यार्थी ने इस एग्जाम में उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा में कुल 905 पदों पर आरपीएससी रस 2023 में आवर्तियों को नियुक्ति करेगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग का परिणाम चेक कैसे करें
- सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
- जैसे ही होम पेज खुलेगा आरपीएससी रस प्रीलिम्स रिजल्ट 2013 लिंक पर क्लिक करना है
- उसके बाद नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पूछी गई जानकारी दर्ज करना है
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है करना है
- अब आपके स्क्रीन में आपका परिणाम दिख जाएगा आप उसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख सकते हैं
Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is really informative.
I am going to watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future.
Numerous people will be benefited from your writing.
Cheers!