New update PM Awas Yojana 2023-24 || पीएम आवास योजना ग्रामीण 2023-24

इस आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे {पीएम आवास योजना ग्रामीण} PM Awas Yojana 2023-24 के विषय में।

दोस्तों 2022-23 और 2023-24 के अंतर्गत लाभार्थियों को जो आवास दिए जा रहे हैं, PMAY पीएम आवास योजना ग्रामीण के तीसरी पहलू के अंतर्गत.
दोस्तों इसका काम चलाया जा रहा है, भारत सरकार के द्वारा और दोस्तों इसके अंतर्गत लगभग-लगभग एक करोड़ 75लाख आवास भारत के अंतर्गत सभी राज्यों में बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित की गई थी।
यहां पर अपडेट में लाभार्थियों के खाते में जल्द ही पेमेंट की जाएगी। उससे संबंधित दोस्तों बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आई है आज की इस आर्टिकल PM Awas Yojana 2023-24 में आप लोग को बताऊंगा कि कौन-कौन से राज्यों में पेमेंट होगी।

बताना चाहूंगा कि लगभग 11 लाख का आवास है. वह कौन कौन से स्टेट के अंतर्गत 11 लाख का आवास जो है शेंसन हुए हैं। लेकिन अभी तक लाभार्थियों को पैसे नहीं मिले हैं।
ऐसे लाभार्थियों को पैसे मिलेंगे जिन लाभार्थियों का हाउस सेंशन हो चुकी है लेकिन अभी तक उनके हाउस प्रोफाइल के अंतर्गत एपीओ जनरेट नहीं की गई है.

PM Awas Yojana 2023-24

ऐसे 7-8 राज्य हैं जहां PM Awas Yojana 2023-24 के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे :

मिलीं गई जानकारी के अनुसार ऐसे राज्य जहाँ आपको ये PM Awas Yojana 2023-24 मिलेंगे वह है:-

असम , बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में यह आवास दिए जाएंगे. जिसमे जितने भी लाभार्थियों का हाउस सेंशन है लेकिन अभी तक उनके हाउस प्रोफाइल के अंतर्गत एफपीओ जरनेट नहीं की गई है. आने वाले डेट में सभी लाभार्थियों का जो हाउस प्रोफाइल के अंतर्गत एपीओ है उसे जनरेट की जाएगी और लाभार्थियों को पैसे खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
राज्य के हिसाब से कहीं 40 हजार की पहली किस्त मिलती है. तो किसी राज्य के अंतर्गत ₹45000 की पहली किस्त है वो ट्रांसफर की जाती है.
जिस राज्य में जितने रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं, उसी आधार पर लाभार्थियों को पैसे मिलेंगे .

अब साथियों में आप लोगों को बताना चाहूंगा कि अगर आपने भी पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए अपना आवेदन दिया है लेकिन अभी तक आपको अपने अकाउंट में जो पैसे हैं वह रिसीव नहीं हुए तो साथियों मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा आपको अपने बेनिफिशियरी प्रोफाइल को खोल लेना होगा.

और वहां पर आप जो है हाउस स्टेटस को देखेंगे अगर आपका हाउस स्टेटस सेंशन हो चुका है तो कल के डेट में आपको भी पैसे मिलने जा रहा है. और दोस्त अगर आपका हाउस स्टेटस अभी तक प्रपोज साइड में है. तो आपको कुछ दिनों तक आपको इंतजार करना होगा. जैसी ही लाभार्थियों का जो हाउसेस है वह सेंशन होता है तो उनके खाते में जो पैसे हैं वो ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

भारतीय आवास योजना के अंतर्गत कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं?


दोस्तों जो लाभार्थियों को 2022 के अंतर्गत आवास मिले हैं और जो लाभार्थियों को मिलेंगे आवाज 2023-24 के अंतर्गत उसमें क्या-क्या अलग रहेगा?

कौन-कौन से बदलाव की गई है?


पूरी डिटेल बताऊंगा.
सबसे पहले दोस्तों जो मेन टॉपिक है मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा लाभार्थियों को जो पैसे बढ़ाए जाने की बात कही गई थी. उसमें अब लाभार्थियों को कितने पैसे मिलेंगे? और कितने दिनों में आवास जो है लाभार्थियों को मिल सकेगा? पूरी जानकारी आज की इस आर्टिकल PM Awas Yojana 2023-24 में आप लोग तक पहुंचाई गई है. तो इसे पूरा अवश्य पढ़ें.

लाभार्थियों को 2023-24 के अंतर्गत आवेदन देने की कितने दिनों के बाद लाभार्थियों का नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण के पोर्टल पर जोड़ी जाएगी? और लाभार्थियों को कितने दिनों में उनका आवास उन्हें मिल सकेगा?

PM Awas Yojana 2023-24
भारतीय आवास योजना के अंतर्गत कौन-कौन से बदलाव किए गए हैं?

सबसे पहले तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि 2022-23 के अंतर्गत जितने भी लाभार्थियों को आवास मिले हैं. उसमें लगभग 3 माह का समय जो है आवेदन देने के बाद जो है लगा है लाभार्थियों का नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण के पोर्टल पर जोड़ें जाने में.
लेकिन दोस्तों जो बात निकल कर आ रही है, उसके आधार पर बताया जा रहा है कि PM Awas Yojana 2023-24 के अंतर्गत जो आवास के लिए आवेदन देंगे लाभार्थियों का.

पीएम ग्रामीण के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगी वह 45 दिनों के अंदर किया जाएगा. तो इससे यह फायदा होगा होगा कि लाभार्थियों को जल्द से जल्द आवास मिल सकेगा. और जैसे ही लाभार्थियों का नाम आवास योजना ग्रामीण के पोर्टल पर ऐड की जाती है. तो लाभार्थियों को जो आवास देने की प्रोसेस है, उसमें भी तेजी लाई जाएगी.

और कुछ ही दिनों के अंदर लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा.
बात करते हैं दूसरे टॉपिक पर …

कितने पैसे दी जाएगी लाभार्थियों को भारतीय आवास योजना में

2022-23 के अंतर्गत जितने पैसे मिले हैं क्या उतने ही पैसे लाभार्थियों को 2023-24 के अंतर्गत भी मिलेंगे?

नहीं!! दोस्तों इसमें बढ़ोतरी की बात भारत सरकार द्वारा पहले ही की गई थी. जैसे कि राज्य सरकार की तरफ से इसमें ₹50000 (50 हजार) अतिरिक्त जोड़े जाने की बात कही गई थी. अभी उम्मीद है कि लाभार्थियों को 2023-24 के अंतर्गत आवास मिलेंगे उस में राज्य सरकार के ₹50000 अतिरिक्त जोड़े जाएंगे.

जैसे कि दोस्तों आपको पता है मैदानी क्षेत्र में ₹120000 और मनरेगा के 20000 रुपए यानी ₹140000.

और दोस्तों जो पहाड़ी क्षेत्र में ₹150000 दिए जाते थे लेकिन दोस्तों जो 2023-24 के अंतर्गत आवास मिलेंगे उसमें लाभार्थियों को 190000 यानी कि 50000 अतिरिक्त जो राज्य सरकार के तरफ से दिए जाएंगे उसे जोड़कर 190000 और ₹200000 लाभार्थियों को मिल सकेगा.

राज्य सरकार जैसी ही मोड टारगेट सबमिट करती है केंद्र सरकार को, तो उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल टारगेट है वह फिक्स की जाएगी। सभी राज्यों के लिए और उसी आधार पर लाभार्थियों का पंजीकरण स्टार्ट किया जाएगा।

पंजीकरण स्टार्ट होने की जो तिथि है वह 1 अप्रैल 2023 से स्टार्ट हो जाएगा और 1 अप्रैल के बाद लाभार्थी को अपने ब्लॉक कार्यालय में जाकर अपने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं।

उम्मीद है उपर दी गई जानकारी PM Awas Yojana 2023-24 आपको समझ आई होगी और अगर आपको इसे पढ़ने के बाद भी कुछ दिक्कत हो तो आप कॉमेंट कर के हमें पूछ सकते हो। हम रिप्ले जरूर देंगे।

धन्यवाद।।