ISRO Python Online Free Course || ISRO मुफ्त Python 2023 कोर्स शुरू

ISRO Python Online Free Course

ISRO का नाम तो आपने सुना ही होगा। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (INDIAN SPACE RESEARCH ORGANISATION) ये भारत की स्पेस एजेंसी है। जैसे अमेरिका का नासा है वैसे ही।
भारत के सारे स्पेस प्रोग्राम चाहे चंद्र यान हो, मंगल यान हो या हो कुछ और,सब कुछ इसरो ही चलाता है। पर स्पेस के साथ साथ इसरो ट्रेनिंग और सेर्टिफिकेशं प्रोग्राम भी चलाती हैं।

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आज के हमारे इस ख़ास ISRO Python Online Free Course आर्टिकल मे। आज हम बात करने वाले है इसरो द्वारा संचालित किये गए प्रोग्राम के बारे मे।

ISRO मुफ्त Python 2023 कोर्स

इसरो और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (INDIAN INSTITUTE OF REMOTE SENSING) यानी IIRS ने python सेर्टिफिकेशं कोर्स लौंच किया है।

कोर्स का नाम है – Overview of Geo — Processing with Python
ये कोर्स स्टूडेंट्स, रिसर्च और professionals भी कर सकते है।
ये कोर्स बिल्कुल मुफ़्त है।

तो चलिए बात करते है इस कोर्स के बारे मे की
ये कोर्स क्या है?
इस कोर्स के फायदे क्या क्या है?
एडमिशन कैसे ले सकते है?
कितने दिनो का कोर्स होगा?

और भी बहुत से बाते जो आपको इसके बारे बतायेंगे, तो ISRO Python Online Free Course आर्टिकल को शुरू से अंत तक विस्तार से पढ़े।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-

इस कोर्स को आप फ्री मे रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।
ये एक online कोर्स है और तो और ये कोर्स बिल्कुल फ्री है।
कोर्स पूरा होने के बाद आप को इसरो से इसका सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।
ये कोर्स एक साल मे दो बार आता है।
10 से 12 दिन का एक कोर्स होता है।
जनवरी और जुलाई मे इसके ऑनलाइन क्लासेस लगती है।
17 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक यह कोर्स चलेगा।

इसके लिए एप्लीकेशन मंगाए गए हैं।
साथी आपको बता दें दोस्तों हर बेच के लिए लिमिटेड सीट होती है। और यह सीटे पहले आओ पहले पाओ पर निर्भर करती है।

साफ-साफ कहे तो आप जितनी जल्दी फॉर्म भर के सबमिट करोगे आपकी सीट कंफर्म होगी। वरना अगर सीट फुल हो गई तो आपको जगह नहीं मिलेगी।
अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन किया तो हो सकता है आपको सीट मिल जाए। अगर देरी की तो सीट मिले के चांसेस कम हो सकते हैं।

ISRO Python Online Free Course

योग्यता (ISRO Python Online Free Course)


बात करें एलिजिबिलिटी की तो यानी वैसे लोग जो यह कोर्स कर सकते हैं ।
वैसे तो पाइथन प्रोग्रामिंग कोई भी सीख सकता है, लेकिन स्टूडेंट, टीचर, वर्किंग प्रोफेसर, रिसर्च का इस प्रोग्राम में शामिल होना काफी फायदेमंद होगा।

स्टूडेंट के लिए

अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो आपको फाइनल ईयर में होना आवश्यक है। वही अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आपको किसी भी ईयर में इसको अप्लाई कर सकते हो।

इस कोर्स से क्या सीखने को मिलेगा?

इस कोर्स में आपको पाइथन प्रोग्रामिंग की मदद से जियो प्रोसेसिंग के बारे में सिखाया जाएगा. ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम के बारे में बताया जाएगा.
पाइथन प्रोग्रामिंग को लिखना- पढ़ना सिखाया जाएगा।
डाटा प्रोग्रामिंग से जुड़े स्केल सीखने को मिलेगी।
डाटा प्रोसेसिंग लाइब्रेरी के बारे में भी कुछ बताया जाएगा।

इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

कोर्स का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया हुआ है, आप वहां से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Registration Link CLICK HERE

दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा जरूर करें।
ध्यान रखें आप की दसवीं की मार्कशीट के अनुसार ही आप अपना नाम डाल सकते हैं।
इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी डालनी होगी।
जैसे कि आपका जेंडर, हाईएस्ट क्वालिफिकेशन, और भी कुछ कुछ बेसिक चीजें।

डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे?

मार्कशीट
आधार कार्ड नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
और कुछ स्टेप के साथ आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।


आपकी एप्लीकेशन फॉर्म की जांच हो जाने के बाद, आपको आपके इमेल आईडी पर कोर्स पे एडमिशन का मेल आ जाएगा।

इस कोर्स में शामिल होने के बाद आपको कम से कम 70 परसेंट उपस्थिति देनी होगी। और ऑनलाइन एग्जाम्स में 40 परसेंट मार्क्स लानी ही होगी।

तभी आपको सर्टिफिकेट मिल पाएगा।

इस कोर्स के लिए क्या-क्या होना आवश्यक है?

इस कोर्स के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक है, ताकि आप कोर्स के साथ-साथ प्रैक्टिस भी जारी रख सके। साथ में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है। क्योंकि यह प्रोग्राम ऑनलाइन ही पूरा किया जा सकता है।

PAN AADHAR LINK

आपको कैसी लगी है जानकारी, हमें जरूर बताइए और ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे वेबसाइट पे जरूर विजिट करें.

ISRO Python Online Free Course का नाम है?

कोर्स का नाम है – Overview of Geo — Processing with Python.

ISRO Python Online Free Course कितने दिनो का कोर्स होगा?

ISRO Python Online Free Course 10 से 12 दिन का एक कोर्स होता है.

ISRO Python Online Free Course 2023 कब से शुरु होगा ?

ISRO Python Online Free Course 17 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक यह कोर्स चलेगा।

ISRO Python Online Free Course कितनी उपस्थिति देनी होगी?

ISRO Python Online Free Course इस कोर्स में शामिल होने के बाद आपको कम से कम 70 परसेंट उपस्थिति देनी होगी।

ISRO का फुल फार्म

INDIAN SPACE RESEARCH ORGANISATION.

आवश्यक सूचना :

दोस्तों हमारा यह वेबसाइट कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है। हम सिर्फ लोगों तक भारतीय सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कुछ मुहिम या योजनाओं के बारे में आपको स्पष्ट तरीके से बताने के लिए यह आर्टिकल्स लिखते हैं.
ताकि आपको सारी जानकारी सही-सही मिल सके. और आप इनका लाभ उठा सको.
अगर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगे हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें। ताकि आपको उनके नोटिफिकेशन मिल सके।

1 thought on “ISRO Python Online Free Course || ISRO मुफ्त Python 2023 कोर्स शुरू”

Comments are closed.