Free Money Scheme by Government of India- मनी मेकिंग स्कीम सरकारी योजना 2023

3 सरकारी योजनाएं जिनसे हमें मुफ्त में पैसे मिल रहे हैं इनके बारे में जानेंगे हमारे इस Free Money Scheme by Government of India आर्टिकल में.

नमस्ते, आपका स्वागत है हमारे वेबसाइट पर. आज इस Free Money Scheme आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सरकारी योजना का लाभ लेकर मुफ्त में पैसे ले सकते हो. हमारी सरकार हमारे लिए बहुत सी स्कीम व योजनाएं लॉन्च करती रहती है.

लेकिन हम सब कुछ ही स्कीम को लेकर जागरूक रहते हैं और हम में से बहुत कम लोगों को पता है कि कुछ स्कीम्स ऐसी भी है. जो हमें अच्छा खासा अमाउंट गवर्नमेंट की तरफ से मिलता है. उसके साथ ही कई सारी फैसिलिटी भी मिलती है. जिसके लिए हमें कुछ पैसे खर्च करने होते हैं.
तो आज कि इस Free Money Scheme आर्टिकल में हम बात करने वाले कि आखिर गवर्मेंट की वह कौन सी टॉप स्कीम है, जिनसे हमें लाखों तक पैसे मिल सकते हैं.

क्यों हमें योजना का लाभ नहीं मिलता?


हम गवर्नमेंट स्कीम को लेकर हमेशा बहुत कन्फ्यूजन में रहते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसके बारे में हमें अच्छे से इनफॉर्मेशन नहीं मिलती. तो यह Free Money Scheme आर्टिकल आप लोगों के लिए इसीलिए लाए हैं ताकि आप भी स्कीम का फायदा ले पाएं. और इनकी सटीक जानकारी आप तक पहुंच पाए.
साथ ही साथ आपको इन स्कीम की सारी गवर्नमेंट वेरीफाइड ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक भी उपलब्ध कराएंगे. ताकि आपको और कहीं ढूंढने की जरूरत ना हो. और किसी फ्रॉड और टेंशन से आप मुक्त हो सको और इन स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Free Money Scheme
Free Money Scheme by Government of India- मनी मेकिंग स्कीम सरकारी योजना 2023

पहला स्कीम जिसके अंदर सरकार हमें पैसे दे रही है वह है –

ई-श्रम कार्ड(E-shram) {Free Money Scheme}

हमारी गवर्नमेंट अन-ऑर्गेनाइज सेक्टर (असंगठित क्षेत्र) और बैकवर्ड क्लासेस के लिए अलग-अलग स्कीम लेकर आती रहती है। उनमें से एक है ई-श्रम कार्ड की योजना। इस योजना को चलाने के लिए गवर्नमेंट ने श्रम कार्ड की पोर्टल की भी शुरुआत की है। अब तक इ-श्रम पोर्टल पर लगभग 18 करोड लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है।

अगर आपने अभी तक नहीं कराया तो ई- श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट आपको नीचे मिल जाएगी, जरूर करा ले।

18 करोड़ लोगों में से सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है। ई- श्रम पोर्टल के मुताबिक 53% महिलाएं और 47% पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

तो चलिए आप जानते हैं कि इस

ई- श्रम कार्ड के लाभ क्या-क्या है?


1. सबसे पहला फायदा यह है कि यह जो कार्ड है वह पूरे भारत में मान्य है।
इसका मतलब अगर आप यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड या किसी भी राज्य से है, और किसी और राज्य में जाकर कोई काम या मजदूरी कर रहे हैं। तो यह कार्ड वहां पर भी मान्य होगा। बस इसमें राज्य के अनुसार राजकीय लाभ को घटाया या बढ़ाया जाता है।

जैसे यूपी गवर्नमेंट ने कोरोना के थर्डवेव को देखते हुए श्रम कार्ड यूजर्स को 4 महीने तक 500 प्रति महीना दिए थे। इसी तरह से अन्य राज्य भी बेनिफिट एड और रिमूव (benefit add or remove) करते रहते हैं। क्योंकि अभी यह स्कीम नया है, तो इसमें बदलाव और अपडेट आते रहेंगे।

2. दुसरा फायदा यह है कि इसमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख तक का मेडिकल कवर मिलता है।

3. इस कार्ड के जरिए हम भारतीय सरकार के द्वारा चलाएं जाने वाले सभी योजनाओं के लाभ उठा सकते हैं।
जैसे कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मांधन योजना का लाभ भी आपको मिल सकता है। जिसमें रजिस्टर करके आप अपने लिए पेंशन पक्का कर सकते हैं। जिसमें आपको ₹3000 मंथली पेंशन गवर्नमेंट की तरफ से मिलेगी।

E-shram ऑफिशियल वेबसाइट : click here

नेक्स्ट गवर्नमेंट स्कीम जिसके बारे में हम बात करेंगे वह है

SKILL INDIA SCHEME (प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PMKVY)

अगर आप बेरोजगार हैं, आपके पास कोई जॉब नहीं है, या फिर आप कोई नई स्किल सीखना चाहते हैं. लेकिन आप फाइनेंशली इतने स्टेबल नहीं है यानी आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है. ताकि किसी कोचिंग, संस्थान, कोई इंस्टिट्यूट मे ज्वाइन कर के कोर्स कर सके। क्योंकि उनके फीस ज्यादा होते हैं।

तो यह स्कीम आपके लिए है, इस स्कीम में गवर्नमेंट फ्री में स्किल ट्रेनिंग प्रोवाइड कराती है। इस स्कीम में आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की कोर्स फ्री में मिल जाएंगे। और इन कोर्स की खास बात यह है कि यह आपको जॉब रेडी बनाते है। ताकि ये स्किल सीखकर आप अपने कॅरिअर या जॉब चूज़ कर पाएंगे।

कुछ मैन कोर्स :

कंप्यूटर ट्रेनिंग – COMPUTER TRAINING
डिजिटल मार्केटिंग – DIGITAL MARKETING
इसरो एवं ऐम्स वर्कशॉप – AIIMS & ISRO WORKSHOP
प्रोग्रामिंग – PROGRAMMING
मेकअप आर्टिस्ट – MAKEUP ARTIST
ग्राफिक डिजाइनिंग GRAPHIC DESIGNING

और भी बहुत सारी कोर्सेज आपको मिल जायेगी ।

यह सारे बेहतरीन कोर्स आप फ्री में सीख सकते हैं, और वह भी अच्छे टीचरों से। अगर आप यहीं कोर्स को कही पढ़ते है, आपके लाखों खर्च जायेंगे ।
साथ में दोस्तों सरकार आपको कोर्स के खत्म होने के बाद पासिंग सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराएगी। और तो और गवर्नमेंट आपको 5000 से ₹10000 भी देती है। और इसमें आपको प्लेसमेंट की भी फैसिलिटी मिल जाएगी।
मतलब की सरकार कुछ प्राइवेट कंपनियों के साथ जुड़ी हुई है। जहां आपको आपके स्किल के हिसाब से जॉब मिल जायेगी।


PMKVY ऑफिशियल वेबसाइट : click here

अब अगली गवर्नमेंट स्कीम जिसमें हमें फ्री मनी मिलती है वह है

स्टैंड अप इंडिया (STEP UP INDIA) {Free Money Scheme}

यह स्कीम आमतोर पर महिलाओ, SC, ST, ENTURNOPIRNOURSHIP को एम्पॉवर् करने के लिए स्टार्ट किया गया था।

Stand up India
Stand up India {Free Money Scheme}


यहाँ एक बात ध्यान मे रखने वाली है की महिलाओ किसी भी जाती से हो सकती है, वो इस स्कीम के लिए योग्य है।
लेकिन पुरुष जो SC, ST के कंमुन्टिटी के हो। इस स्कीम के अंदर आप किसी भी नेशनल बैंक से 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन आसानी से ले सकते हो। इसके लिए आपको आपके कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे ।

इसका मतलब अगर आप SC, ST जाती मे आते है या आप कोई महिला है, और आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है, या कोई बिज़नेस का आइडिया है। तो आप किसी भी नेशनल बैंक से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के लोन ले सकते हो।
यहा पर यह बात ध्यान मे जरूर रखे की इस स्कीम मे फार्मिंग सेक्टर को मेंशन नही किया गया है। अगर आप खेती के अलावा कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है तभी आप इस स्कीम के अंदर लोन ले सकते है।


Step up India ऑफिशियल वेबसाइट : click here

निष्कर्ष (Free Money Scheme)

तो आज के इस Free Money Scheme आर्टिकल मे हमने जाना 3 सरकारी स्कीम के बारे मे। जिसमे सरकार मुफ्त मे {Free Money Scheme} पैसे दे रही है। ऐसे ही आप किसी और वेबसाइट कर बारे मे जानते हो तो हमे अवश्य बताये ताकि हम अपने दर्शकों को बता सके।
धन्यवाद।