e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से 2023

e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से || e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें || e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें बिना इंटरनेट से

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग ठीक-ठाक ही होंगे। क्या आपने श्रम कार्ड बनवा लिया है तो बहुत अच्छी खबर है। श्रम कार्ड में प्रधानमंत्री के द्वारा पैसे भेजे जा रहे हैं। आपके अकाउंट में श्रम कार्ड के द्वारा पैसे पहुंचे हैं या नहीं पहुंचे है?

e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

यदि आपके पास सिर्फ मोबाइल है तो हम आपको बताएंगे e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

  1. आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है और साथ इंटरनेट की सुविधा बहुत ही जरूरी है
  2. सबसे पहले आपको गूगल में इस श्रम का ऑफिशियल वेबसाइट खोलना पड़ेगा
  3. इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा उसके बाद e-shram पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो e-shram card से रजिस्टर हुआ होगा
  5. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है
  6. जैसे ही सर्च वाले बटन को क्लिक करने के बाद आपको वहां आपके श्रम कार्ड के पैसे Success दिखेंगे तो आपके अकाउंट में पैसा चला गया
  7. और यदि आपके वहां Success के जगह पर Nill का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपके अकाउंट में पैसा नहीं गया है

आप इस तरह से अपने मोबाइल से e shram कार्ड में पैसा भेजा गया है कि नहीं भेजा गया आप चेक कर सकते हैं

Free Scooty Yojana 2023 : सभी लड़कियों को free मे scooty मिलेगी

e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से Without Internet

Bank Account

e shram कार्ड का पैसा बिना इंटरनेट से चेक करने के लिए आपक जो बैंक अकाउंट लिंक है उस बैंक में जाकर पूछताछ करना पड़ेगा। नहीं तो आप अकाउंट का स्टेटमेंट से भी पता लगा सकते हैं। यदि आपके खाता अकाउंट में पहुंच गया होगा तो आपको मां 1000 दिखाई देगा।

Sms

यदि आपके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है और आपके पास ऐसे मोबाइल नहीं है जिसमें इंटरनेट चलते होंगे तो आप s.m.s. के जरिए e shram कार्ड को कैसे चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है उसका s.m.s. चेक करें। यदि आपके अकाउंट में हजार रुपया भेज दिया गए होंगे तो आपको बैंक अकाउंट के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिए जाएंगे।

e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल बैंकिंग से

यदि आपके मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग चलाते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

सबसे पहले आपको जिस नंबर से आप का बैंक अकाउंट चलता है। उसमें अकाउंट का मोबाइल बैंकिंग ओपन करें। और ओपन करने के बाद बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालें। इसमें आपसे मन पहले का बैंक स्टेटमेंट चेक करें। यदि आपके अकाउंट में पैसा भेज दिया करुंगा तो बैंक स्टेटमेंट में आपको ₹1000 लिखा हुआ रहेगा।

Up Free Laptop Yojana : Best laptop सभी छात्र छात्राओं को Free मे दिया जाएगा

e shram कार्ड का पैसा कैसे चेक करें App से

क्या आपको पता है कि इस श्रम कार्ड का पैसा ऐप से भी चेक कर सकते हैं

e shram कार्ड का पैसा Umang App से चेक कर सकते हैं। उमंग App डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा

e shram कार्ड से बैंक में पैसा नहीं आए तो क्या करें

ऐसे तो लगभग लगभग किसानों को e shram कार्ड में पैसा भेज दिया गया है लेकिन यह भी हो सकता है कि e shram कार्ड मे पैसा नहीं गया है तो कुछ कारण भी होगा। बैंक में पैसा नहीं गए हो तो कुछ कारण नीचे दिए गए उनमें से कोई कारण हो तो ठीक कर ले।

  1. e shram कार्ड बनाने समय कुछ दस्तावेज जमा करने से नहीं गड़बड़ी हो सकती है आपके बैंक अकाउंट में पैसे अभी तक नहीं भेजे गए होंगे
  2. दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि आपका बैंक डिटेल जो e shram कार्ड बनाने के समय दिए होंगे वह आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा।
  3. तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि जिनका pf कटता है 1 साल मे 15,000 से ज्यादा सैलरी वाले हो सकते हैं इसी कारण पैसा नहीं भेजे होंगे ।

e shram कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं

या तो आपके मन में सवाल आ जाए होगा कि e shram कार्ड से 1 साल में कितने पैसे मिल सकते हैं।
हम आपको बता दें कि श्रम कार्ड से 1 साल में आपको 2000 रुपया मिलेगा। इसमें आपको 500 500 करके 4 बार किस्त मिलेगा या तो हजार रुपया करके दो बार 1 साल में किस्त मिलेगा

e shram कार्ड बनाने से पहले यह जान ले

कुछ ऐसे नियम जो भी श्रम कार्ड बनाने से पहले आपको जरूर जाना चाहिए ताकि आगे भविष्य में कभी कठिनाई का सामना ना करना पड़े

  1. नकली e shram कार्ड नहीं बनाने तो आप को जेल का सामना करना पड़ेगा
  2. e shram कार्ड के लिए किसी को ओरिजिनल दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। यदि आप उसे ओरिजिनल दस्तावेज देते हैं तो वापस जरूर लेना

MP Ladli behna Yojana 2023|| लाडली बहना योजना की पूरी जानकारी, कितने पैसे मिलेंगे?

e shram कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक खाता विवरण

e shram कार्ड के फायदे

  • e shram कार्ड बनवा लेने से आपको भविष्य में पेंशन मिलने की संभावना है
  • बच्चों के लिए शिक्षा विभाग में आर्थिक मदद मिलेगी
  • कभी भविष्य में दुर्घटना हो जाए तो आपको दो लाख सरकार के का तरफ से बीमा मिलेगा।

यदि मेरा आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो आप दोस्तों के पास शेयर करें ताकि वह भी e shram कार्ड के बारे में अच्छे से जान सके ।
धन्यवाद।