Bihar Udymai Yojana 2023-24 || बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना मिलेंगे 10 लाख रुपए तक का लोन

नमस्कार दोस्तों !! जैसे कि की आप सभी भली-भांति जानते हैं, कि बिहार के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Bihar Udymai Yojana) के तहत हर साल जो भी आदमी उधम कोई लगाना चाहते हैं, उनको 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। जिसमे 5 लाख तक का आपको सब्सिडी दी जाती है।
अभी इस साल 2023-24 वर्ष में इसका जो एप्लीकेशन फॉर्म है, उसे शुरू करने के लिए जानकारी यहां पर निकल कर आ गई है कि कब से कब तक फॉर्म फिल किए जाएंगे।

साथ ही साथ इसका पूर्ण नोटिफिकेशन कब आएंगे? और इसके साथ ही इस Bihar Udymai Yojana आर्टिकल मे हम बात करने वाले है कि अगर आप भी बिहार में कोई छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहते हो?
बहुत सारे ऐसे प्रयोजना होते हैं, जिसमें आप अपना उधम लगा सकते हैं और सरकार से 10 लाख तक का लोन पास करवा सकते हैं जिसमें से 5 लाख रुपए सरकार आपको माफ कर देती है और 5 लाख रुपए ही आपको सरकार को देनी होती है।

कौन फॉर्म को फिल करेंगे? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए? कब से कब तक फॉर्म को भरा जाएगा? किस तरह से आपको लोन मिलता है? इससे जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है। तो प्लीज आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

बिहार उद्योग विभाग के मुख्य सचिव संदीप पुंडरीक ने ट्वीट कर के जरिए यह बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 2023-24 के नए आवेदन 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर 2023 तक के बीच में लिए जाएंगे. और इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन 1 सितंबर 2023 को दे दी जाएगी.

बिहार उद्यमी योजना क्या है?

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा बिहार राज्य मे नए उधमों को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना को सभी तरह के जाति जैसे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/ युवा उद्यमी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत बिहार सरकार आपको अधिकतम 10 लाख रुपए तक का धनराशि ऋण के तौर पर प्रदान करती है। जिस पर 50% सब्सिडी यानी ₹500000 तक की छूट दी जाती है। साथ में सरकार आपको अन्य लाभ भी देती है।

विशेष जानकारी

संबंधित प्रक्षेत्र के युवा युक्तियों को कुल परियोजना लागत( प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम रुपैया 500000( 5 लाख) ब्याज मुक्त ऋण जिसे 7 वर्षों( 84 सामान किस्तों) में अदा करना है।
स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5 लाख विशेष प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अनुदान/ सब्सिडी देय होगा।
चयन के उपरांत लाभुकों के प्रशिक्षण के लिए प्रति इकाई रुपैया 25000 की व्यवस्था।
इस योजना के अंतर्गत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए लाभ देय होगा। इन इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का भी लाभ देय होगा।

Bihar Udymai Yojana जरूरी सूचना :-

प्रोप्रिएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत बचत खाता या फार्म के नाम से बचत खाता मान्य होगा। परंतु आवेदक के ऋण एवं अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा अपने व्यक्तिगत चालू खाते को फार्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किए जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फार्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जाएगा।

Bihar Udymai Yojana योग्यता

  1. लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हो।
  2. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अति पिछड़ा वर्ग/ महिला/ युवा के अंतर्गत हो।
  3. कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
  4. उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो।
  5. प्रोप्रिएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत बचत खाता या फार्म के नाम से बचत खाता मान्य होगा। परंतु आवेदक के ऋण एवं अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा अपने व्यक्तिगत चालू खाते को फार्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किए जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फार्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जाएगा।
  6. प्रोप्रिएटोरशिप फॉर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है।
  7. प्रस्तावित फॉर्म के नाम से चालू खाता हो।

आनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करने हेतु अपेक्षित दस्तावेज SC/ST के लिए

  • स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • मेट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र ( महिला के मामले मे पिता के नाम से)
  • संगठन प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो( हाल फिलहाल में खींची हुई पासपोर्ट साइज फोटो 120KB)
  • हस्ताक्षर का नमूना( अधिकतम 120 KB)
  • बैंक स्टेटमेंट( जिसमें अकाउंट खोलने की तिथि का साक्ष हो)
  • रद्द किया गया चेक

ऑनलाइन आवेदन के लिए अपलोड करने हेतु अपेक्षित दस्तावेज अति पिछड़ा वर्ग के लिए

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र( जन्मतिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र( महिला के मामले में पिता के नाम से)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो( हाल फिलहाल में खींची हुई पासपोर्ट साइज फोटो 120kb)
  • हस्ताक्षर( अधिकतम 120kb)
  • बैंक स्टेटमेंट( जिसमें अकाउंट खोलने की तिथि का साक्ष्य हो)
  • रद्द किया गया चेक

ऑनलाइन आवेदन के लिए अपलोड करने हेतु अपेक्षित दस्तावेज महिला के लिए

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र( जन्मतिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र( महिला के मामले में पिता के नाम से)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो( हाल फिलहाल में खींची हुई पासपोर्ट साइज फोटो 120kb)
  • हस्ताक्षर( अधिकतम 120kb)
  • बैंक स्टेटमेंट( जिसमें अकाउंट खोलने की तिथि का साक्ष्य हो)
  • रद्द किया गया चेक

ऑनलाइन आवेदन के लिए अपलोड करने हेतु अपेक्षित दस्तावेज युवा के लिए

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र( जन्मतिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो( हाल फिलहाल में खींची हुई पासपोर्ट साइज फोटो 120kb)
  • हस्ताक्षर( अधिकतम 120kb)
  • बैंक स्टेटमेंट( जिसमें अकाउंट खोलने की तिथि का साक्ष्य हो)
  • रद्द किया गया चेक

स्वीकृति राशि अधिकतम तीन किस्तों में भुगतान किया जाएगा।
योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जाएगा।

Bihar Udymai Yojana परियोजना की सूची

It Business Centre
Manufacturing of steel furniture, Almirah box/ trunk/rocks
Ice cream manufacturing
Aata, Sattu and besan manufacturing
Electric vehicles assembling
Auto garage
Computer hardware assembling maintenance and networking
Agri equipments manufacturing unit
Leather shoes
Detergent powder, soap and shampoo
Footwear
Fruit juice
Carpenter and wood furniture workshop
Spice production
Honey processing
Poultry feed manufacturing
…..

जैसे अन्य।
इसकी लिंक आपको नीचे मिल जाएगी वहां पर जाकर आप देख सकते हो और कौन-कौन से परियोजना हैं।

दोस्तों अभी पंजीकरण शुरू नहीं हुआ है, पंजीकरण शुरू होते ही। आपको बता दिया जाएगा।

Official website link Bihar Udymai Yojana – CLICK HERE

तो दोस्तों आज की Bihar Udymai Yojana जानकारी में हमने जाना कि बिहार उद्यमी योजना क्या है? साथ ही उसके परियोजना के बारे में जाना। इसके लिए योग्यता क्या हो यह भी हमने समझा, और इसके लिए क्या क्या प्रमाण चाहिए, हमने सभी की बात की। उम्मीद है आपको आज की हमारी Bihar Udymai Yojana आर्टिकल पसंद आई हो। अगर आपको आर्टिकल पसंद आई कुछ सीखने को मिला तो हमे कॉमेंट जरूर करे।

मिलते है किसी और आर्टिकल के साथ, नई जानकारी के साथ।
आप जहाँ भी रहे, सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे।
धन्यवाद!!

आवश्यक सूचना :

दोस्तों हमारा यह वेबसाइट कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है। हम सिर्फ लोगों तक भारतीय सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कुछ मुहिम या योजनाओं के बारे में आपको स्पष्ट तरीके से बताने के लिए यह आर्टिकल्स लिखते हैं.
ताकि आपको सारी जानकारी सही-सही मिल सके. और आप इनका लाभ उठा सको.
अगर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगे हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें। ताकि आपको उनके नोटिफिकेशन मिल सके।