Bihar Smart PDS Yojana || Bihar Ration Card New Update 2023

नमस्कार दोस्तों मैं आपका सहयोगी आप सभी का अपने वेबसाइट के Bihar Smart PDS Yojana आर्टिकल पर बहुत-बहुत स्वागत करते हैं दोस्तों अगर आप भी बिहार के राशन कार्ड धारी हैं तो अब आपके लिए काफी बेहद खुशखबरी निकल कर आ रही है।

क्युकी बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से समझौता यहां पर कर लिया है यानी कि हस्ताक्षर कर दिया है। अब बिहार में भी स्मार्ट PDS योजना को लागू किया जा रहा है।

स्मार्ट PDS क्या है? इससे आपको क्या फायदे होंगे?

सभी जानकारी इस Bihar Smart PDS Yojana आर्टिकल में विस्तार करके बताएंगे तो प्लीज आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।

क्योंकि अब आपको बहुत ही अच्छा फैसिलिटी मिलने वाला है जिसके माध्यम से आपका जो राशन कार्ड है ना और भी लचीला हो जाएगा जिसके माध्यम से आप राशन लेने में और भी ज्यादा आपको फायदे होने वाले हैं।
Bihar Ration Card New Update 2023 आर्टिकल थोड़ा सा भी अच्छा लगे तो प्लीज हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कीजिएगा।

Introduction Bihar Ration Card New Update 2023

मेरे पास जो है एक नोटिस है जो कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा इसको जारी किया गया है और इसमें जो है साफ-साफ जो है स्मार्ट पीडीएस PDS से लागू करने की बात यहां पर कही गई है।
इस नोटिस का लिंक मे आपको नीचे प्रोवाइड करा दूंगा आप उसे डाउनलोड कर के पढ़ सकते हो।

तो इसी की हम बात करेंगे कि आखिर बिहार में स्मार्ट पीडीएस लागू हो रहा है तो उससे आपको क्या फायदे होंगे और आखिर स्मार्ट पीडीएस है क्या! क्योंकि इसकी स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के साथ बिहार सरकार ने यहां पर सिग्नेचर करके मंजूरी दे दिया है।

क्योंकि स्मार्ट PDS जो है केंद्र सरकार का योजना है और इसके माध्यम से सभी राज्यों को जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री और जो खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के लिए उन्होंने अपील किया था तो आपको भी जानना जरूरी है क्योंकि आप में से काफी सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड है। उनके लिए एक बेहद बड़ी खबर आप इसको मान सकते हैं और अब जो है आपका पुराना राशन कार्ड है ना वह अब अपडेट होगा।

इसमें हम सबसे पहले समझते हैं कि आखिर स्मार्ट पीडीएस क्या है।

स्मार्ट PDS क्या है?

पीडीएफ का फुल फॉर्म होता है सार्वजनिक वितरण प्रणाली।
तो आपको हम बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई एक योजना समझ सकते हैं इसको। बात करें पीडीएस की तो यह एक योजना है जहां पर कम कीमत पर अनाज के वितरण और आपातकालीन स्थितियों में प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए लाई गई एक प्रणाली है। वैसे तो इस प्रणाली की शुरुआत साल 1947 को हो गई थी। यह योजना अधिकतर गरीब लोगों के लिए एक काफी हद तक राहत पहुंचाने का एक जरिया है।

स्मार्ट पीडीएस योजना डिजिटलीकरण में साहसिक पहल है जोकि पीडीएफ योजना का ही एक भाग है। स्मार्ट पीडीएस योजना स्पष्ट रूप से सिर्फ राशन वितरण नहीं बल्कि और सभी सरकारी योजनाओं में अधिक जवाबदेहीता का स्थापना करेगा।

इस योजना में बिहार में भी स्मार्ट राशन कार्ड बनाए जाएंगे.

Bihar Smart PDS Yojana

इससे आपको क्या फायदे होंगे?

स्मार्ट राशन कार्ड से आपको फायदे क्या होंगे समझना आपको बेहद जरूरी है। अभी तक आपको जो राशन मिलता है। जैसे कि आप सभी भली-भांति जानते हैं की डीलर के पास आप जाते हैं और आपकी राशन कार्ड में जो भी आधार नंबर लिंक है उस आधार नंबर वाला जो व्यक्ति है वह अगर जाएगा और वहां पर अपना फिंगर देगा तो उसको राशन मिल जाता है कोई भी प्रॉब्लम नहीं होता है।

लेकिन आप सभी भली भांति यह भी जानते हैं कि जो भी राशन मिलता है वो गरीब होते हैं आर्थिक रूप से जो कमजोर होते हैं उन व्यक्तियों को ही मिलता है। परंतु उनको दिक्कत यह होता है कि उनका जो फिंगरप्रिंट है वो कभी कभी काम नहीं करता है। चुकि वो बूढ़े होते जा रहे है इस वजह से उनका फिंगर मैच नही होता।

तो ऐसे में इसको भी लेकर साथ ही साथ यहां पर पूरे भारत में जिस तरह से एक समान राशन कार्ड दिए जा रहे हैं ठीक है मतलब राशन कार्ड अलग अलग राज्य सरकार जारी करती है. लेकिन एक समान दर से पूरे भारत में जो राशन यहां पर वितरित किया जाएगा ठीक है यह भी इसका फायदा हो सकता है साथ ही साथ इसके और भी बहुत सारे फैयदे होंगे कि आपका की आपका एक स्मार्ट कार्ड बनेगा उस स्मार्ट कार्ड को
कोई भी व्यक्ति आपके घर का कोई भी सदस्य लेकर जाएगा वह आसानी से PDS विक्रेता से अपना जो राशन लेकर आ सकता है।

Bihar Krishi Vibhag Latest Update 2023

Bihar Ration Card New Update 2023

स्मार्ट कार्ड आपका जब बनेगा उसमें क्या होगा कि आपका पूरा डाटा यहां पर अपडेट किया जाएगा जो भी लोग हैं उसमें या फिर जो भी उसका मुखिया वगैरा-वगैरा है। जैसे कि राशन कार्ड का एक मुखिया होता है आप सभी जानते हैं वहां परिवार का मुखिया होता है उसका जो फिंगरप्रिंट है ना एक बार लिया जाएगा।

जब स्मार्ट- राशन कार्ड बनेगा उस समय फिंगरप्रिंट है ना एक बार स्टोर कर लिया जाएगा और उसको जो राशन कार्ड में इनबिल्ट कर दिया जाएगा यानी की नमुना लगा दिया जाएगा फिंगरप्रिंट से। और जिसके माध्यम से जब भी कोई भी व्यक्ति मतलब उसके घर के कोई भी सदस्य राशन कार्ड को लेकर जाएगा।
तो खुद-ब-खुद फिंगरप्रिंट वहां पर ले लेगा यानी प्रमाणित हो जाएगा और उसको राशन मिल जाएगा।

तो यह बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा क्युकी बार बार फिंगरप्रिंट देना पड़ता है और बहुत बार फिंगरप्रिंट होता भी नही है जिस कारण राशन ले नही पाते।
केंद्र सरकार ने जिस तरह से राशन कार्ड निर्गुण बनाने का जो प्रक्रिया है वह भी यहां पर लागू हो जाएगा उसके साथ ही साथ यहां पर समान दर पर आपको राशन मिलेगा और जो भी सामान बेनिफिट मिलता है उस तरह से सामान फायदा आपको देखने को मिलेगा।
तो आप जैसे ही ये नोटिस पढ़ेंगे आपको पता चल जियेगा। वहाँ विस्तार से आपको दिया गया है।

यह बताया गया है कि पूरे देश में एकीकृत तकनीकी एप्लीकेशन का नया प्लेटफार्म बनाया गया है, राशन कार्ड निर्गमन से लेकर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन समेकित करने, जन वितरण प्रणाली के सूचना तकनीकी प्रबंधन को सुरक्षित मजबूत तथा विस्तार योग बनाने के उद्देश्य से नई योजना को लागू किया जा रहा है।

इसमें बहुत सारी बातें बोला गया कि आपका जो भी तकनीकी एप्लीकेशन है उसको नया प्लेटफार्म दिया जाएगा, राशन कार्ड बनाने से लेकर उसकी डिस्ट्रीब्यूशन करने तक का जो अलग-अलग यहां पर एप्लीकेशन को एक में ही सम्मिलित किया जाएगा और जन वितरण प्रणाली को सूचना तकनीकी प्रबंधन को सुरक्षित करने मजबूत करने और विस्तार योग्य बनाने के लिए स्मार्ट पीडीएस यहां पर लागू किया जा रहा है।

तो बहुत ही बढ़िया चीज है अगर आप भी राशन कार्ड धारी है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया अपडेट है क्योंकि बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के साथ इसका सिग्नेचर कर दिया है
यानि जो MoU होता है उसको हस्ताक्षरित कर दिया है ।

Official website : CLICK HERE

निष्कर्ष (Bihar Smart PDS Yojana)

अब यहां पर बिहार में भी स्मार्ट PDS यहां पर लागू हो जाएंगे जिसके माध्यम से आप को स्मार्ट राशन कार्ड मिलेगा जिसमें आपका इनबिल्ट फिंगरप्रिंट रहेगा। बार-बार आपको फिंगरप्रिंट नहीं देना पड़ेगा कि जैसा की आपने Bihar Ration Card New Update 2023 आर्टिकल को पढ़ा कि मैंने आपको क्लियर करके बता दिया है और बिहार सरकार ने केंद्र सरकार का जो योजना है उसमे लागू करने के लिए उसको सहमति दे दिया है, तो बहुत ही जल्द बिहार मे लागू होगा । और आपका राशन कार्ड अपडेट किया जाएगा।

उम्मीद है आपको Bihar Smart PDS Yojana आर्टिकल पसंद आया हो। इसे सभी के साथ शेयर जरूर करें ।।
बहुत-बहुत धन्यवाद आप जहां भी रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें ।।

आवश्यक सूचना :

दोस्तों हमारा यह वेबसाइट कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है। हम सिर्फ लोगों तक भारतीय सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कुछ मुहिम या योजनाओं के बारे में आपको स्पष्ट तरीके से बताने के लिए यह आर्टिकल्स लिखते हैं.
ताकि आपको सारी जानकारी सही-सही मिल सके. और आप इनका लाभ उठा सको.
अगर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगे हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें। ताकि आपको उनके नोटिफिकेशन मिल सके।

FAQs {Bihar Smart PDS Yojana}

Full Form of PDS

The full form of PDS is Public Distribution System.