BIHAR LRC VACANCY 2023 || New BCECE भूमि सुधार Vacancy

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बहुत बड़ी बहाली आई हुई है BIHAR LRC VACANCY लगभग 10 हज़ार पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसका ऑनलाइन फॉर्म वह कब से फील होगा, उसका डेट भी निर्धारित कर दिया गया है.

साथ ही साथ यहां पर अगर ग्रेजुेएशं पास है, तो आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं। जिसमें आपका clerk, अमीन, बंदोबस्त अधिकारी, कानूनो का यहां पर पोस्ट रखा गया है।
ये भर्ती बहुत पहले भी निकाली गई थी लेकिन इसको मेरिट बेस पे न करके एग्जाम लेने के लिए जो इस भर्ती को रद्द कर दिया गया था। और अभी जो BCECE के द्वारा इस भर्ती का नोटिफिकेशन है उसको रिलीज कर दिया गया है तो अगर आप भी इन पदों पे आवेदन करना चाहते हैं तो इस BIHAR LRC VACANCY 2023 आर्टिकल को पूरा पढ़े। यहाँ आपको BCECE भूमि सुधार Vacancy की सारी जानकारी दी गयी है।

आपको सभी स्टेप बाय स्टेप बताएं गया कि, आप कौन से पोस्ट के लिए ELLIGIBLE है? और किस तरह से फॉर्म को अप्लाई करेंगे? कितना आपको सैलरी दी जाएगी? और किस तरह से आपका सिलेक्शन होने वाला है? तो प्लीज इस BIHAR LRC VACANCY 2023 आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से पढ़े।

Table of Contents

BIHAR LRC VACANCY

इसकी डेट 11 अप्रिल 2023 को निकल कर आयी थी. आपको बता दें जो भर्ती होने वाली है वह बीसीईसीईबी के द्वारा यहां पर आपका भर्ती होने वाली है इससे पहले जो है राजस्व विभाग के द्वारा जो भर्ती निकाली गई थी. जिसको MERIT के आधार पे बोला गया था कि यहां पर भर्ती होगी. लेकिन बीच में विभाग ने इसको रद्द कर दिया और दूबारा आयोग परीक्षा माध्यम से भर्ती निकाली गई है। जिसमें आपका ऑनलाइन एग्जाम भी होगा तो सभी पहलू को पहले समझ लीजिएगा उसके बाद ही आप फॉर्म कब से कब तक फिल होगा ऑनलाइन फॉर्म फिल कर पाएंगे।

आपको यहा पद का कोड दिया हुआ है, फॉर्म फील करते समय इसी कोड से आपको फॉर्म को फिल करना होगा। साथ ही पद का नाम दिया गया है। पदों की संख्या भी दी गई है। आपको कितना सैलरी मिलेगा और आपका न्यूनतम योग्यता क्या होना चाहिए। ये सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है यह चीज आपको पता होना चाहिए।

आपको इसकी टेबल नीचे मिल जाएगी, कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

TABLE पद कोड, पद का नाम, पदों की संख्या, सैलरी प्रति माह, न्यूनतम योग्यता :-

पद कोडपद का नामपदों की संख्या सैलरी प्रति माह न्यूनतम योग्यता
01विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी
[कूल रिक्तियाँ- 355]
UR- 145
SC- 57
ST- 04
EBC- 71
BC- 37
RCG- 13
EWS- 28
59000/-
(मानदेय ₹52202.50, EPF & ESI का अंशदान 2797.50, मोबाइल, लैपटॉप व इंटरनेट का खर्च ₹4000 प्रति माह {12 माह के लिए}
AICTE से मान्यता प्राप्त तथा संबंधित राज्य के SBTE से पंजीकृत संस्थान से सिविल इंजिनियर्स स्नातक पास और 2 साल का आपके पास सरकारी या फिर गैर सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव
02विशेष सर्वेक्षण कानूनगो
[कूल रिक्तियाँ- 758]
UR- 302
SC- 135
ST- 07
EBC- 127
BC- 91
RCG- 32
EWS- 64
36000/-
(मानदेय ₹29202.50, EPF & ESI का अंशदान 2797.50, मोबाइल, लैपटॉप व इंटरनेट का खर्च ₹4000 प्रति माह {12 माह के लिए}
AICTE से मान्यता प्राप्त तथा संबंधित राज्य के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से 3 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 2 साल का आपके पास सरकारी या फिर गैर सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव.
03विशेष सर्वेक्षण आमीन
[कूल रिक्तियाँ- 8244]
UR- 3525
SC- 1301
ST- 75
EBC- 1422
BC- 917
RCG- 282
EWS- 722
31000/-
(मानदेय ₹24202.50, EPF & ESI का अंशदान 2797.50, मोबाइल, लैपटॉप व इंटरनेट का खर्च ₹4000 प्रति माह {12 माह के लिए}
AICTE से मान्यता प्राप्त तथा संबंधित राज्य के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से 3 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
04विशेष सर्वेक्षण लिपिक/Clerk
[कूल रिक्तियाँ- 744]
UR- 313
SC- 113
ST- 06
EBC- 132
BC- 84
RCG- 22
EWS- 74
25000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या संस्थानों से स्नातक की डिग्री।
TABLE OF BIHAR LRC VACANCY

BIHAR LRC VACANCY 2023

विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी

विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का पोस्ट है 355 पदों पर भर्ती यहां पर ली जायेगी । कितने आपके पोस्ट आपका कैटेगरी में है.उसके बाद हम सैलरी की बात करें तो देख सकते हैं कि आप पर 59000 सैलरी दी जाएगी।

न्यूनतम योग्यता

बोला गया है कि अगर आप एआईसीटीई AICTE से मान्यता प्राप्त तथा संबंधित राज्यों के SBTE मे पंजीकृत संस्थान से सिविल इंजिनियर्स स्नातक पास कर लिया है। और 2 साल का आपके पास सरकारी या फिर गैर सरकारी संस्थान में कार्य करने का अनुभव है इस क्षेत्र में। तो आप यहां पर अप्लाई करेंगे।

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो

अब बात करे दूसरे पोस्ट की तो वो है विशेष सर्वेक्षण कानूनगो की। इसमें कूल 758 रिक्तियां हैं। कैटेगरी के हिसाब से बाटा गया है, कितना पोस्ट है यहां पर देख लेंगे। ₹36000 सैलरी मिल जायेगी।

न्यूनतम योग्यता

एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें तो इसमें ही बोला गया है कि अगर आपने एआईसीटीई AICTE से मान्वता प्राप्त तथा संबंधित राज्यों से राज्य की SBTE से पंजीकृत संस्थानों से 3 वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रखा है । एवं 2 वर्षों का सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का न्यूनतम अनुभव अवश्य होना चाहिए। इसका मतलब हुआ अगर डिप्लोमा भी किया हुआ तो रिप्लाई करेंगे। और साथ ही मे अगर आपने बैचलर भी किए हुए अप्लाई कर सकते।

विशेष सर्वेक्षण आमीन

इसमें कुल रिक्तियां 8244 है, यहां पर भर्ती की जाएगी। कौन से कैटेगरी में कितना पोस्ट है, आप यहां पर देख लेंगे। मंथली सैलरी आपको यहां पर एक ₹30000 मिल जाएगी।

न्यूनतम योग्यता

इसके लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन कि हम बात करें तो अगर आपने AICTE से मान्यता प्राप्त तथा संबंधित राज्य के SBTE से तीन वर्षीय सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। आप देखेंगे इसके लिए आपको कोई भी 2 वर्षों का सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का न्यूनतम अनुभव आवश्यक नहीं है। इसको अप्लाई करने के लिए आपको कोई भी अनुभव की जरूरत नहीं है।

विशेष सर्वेक्षण लिपिक/Clerk

हम बात करें अपने चौथे पोस्ट कि तो वो है विशेष सर्वेक्षण लिपिक। बात करें इसकी पदों की तो कूल 744 रिक्तियां हैं।
कौन से कैटेगरी में कितनी पोस्ट है आप देख सकते हो।
₹25000 आपको हर महीने सैलरी मिल जाएगी।

न्यूनतम मान्यता

इसके लिए आप की न्यूनतम मान्यता है कि अगर आप मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या संस्थानों से स्नातक की डिग्री।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपने बीएससी, बीए, या फिर आपने कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स कर रखा है तो आप यहां पे अप्लाई कर सकते हैं। आपको एक्सपीरियंस के लिए नहीं बोला गया है।

कुल 10101 पदों की भर्ती ली जाएगी. तो दोस्तों मैंने पोस्ट के जरिए आपको सारी जानकारी दे दी है. कितने तरह के पोस्ट हैं, सब में कितनी कितनी पदे हैं, सैलरी कितनी दी जाएगी और न्यूनतम योग्यता क्या होगी।

Bihar LRC Vacancy एग्जाम कैसे लिया जाएगा?

इसमें जो एग्जाम होगा वह CBT के माध्यम से यानि की कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। इसका सिलेबस ऑनलाइन आवेदन भरने की वेबसाइट पर दी गयी है। साथ ही हमारे इस आर्टिकल पे दी गयी है।

ऑनलाइन फॉर्म फिल कैसे करे?

ऑनलाइन फॉर्म फिल करने के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पे विजित कर सकते है या फिर आपको इसकी लिंक मिल जायेगी आप वहाँ से भी इसको फिल कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित निर्देश

STEP 1: सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

STEP 2: उसके बाद आपको अपने बेसिक डीटेल्स डालने होंगे

STEP 3: एजुकेशन क्वालीफिकेशन डीटेल्स

STEP 4: वर्क एक्सपीरियंस

STEP 5: अपलोड फोटो, सिगनेचर एंड डॉक्यूमेंट

STEP 6: अपना एप्लीकेशन दोबारा जांच लें।

STEP 7: पैमेंट ऑफ एक्समिनेशं फीस करे।

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको पेमेंट करना है।
पेमेंट आप ऑनलाइन कर सकते हो। जिसके लिए बोला गया है की अगर आप सामान्य वर्ग /आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग /पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अथवा महिलाएं है तो आपको ₹800 की राशि भुकतान के लिए परीक्षा के शुल्क पे लगेगी।
और वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोटि के पुरुष अथवा महिलाएं या फिर दिव्यांग कोटि के वर्ग के आते हैं पुरुष अथवा महिलाएं तो आपको ₹400 पेमेंट करना होगा, फॉर्म फिल करने के लिए।

To Visit Official website of Bihar LRC Vacancy – CLICK HERE

तो आज की इस BIHAR LRC VACANCY 2023 आर्टिकल मे हमने आपके सारे प्रश्नों के उत्तर दिये। अगर आपको इससे रिलेटेड कुछ और भी जानना है, तो कॉमेंट जरूर करे। हम आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे।
धन्यवाद।।

ALSO READ : Ek Parivar Ek Naukari Yojana

FAQs

Bihar LRC Vacancy आनलाईन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि

Bihar LRC Vacancy आनलाईन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 13.04.2023

Bihar LRC Vacancy आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि

Bihar LRC Vacancy आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 12.05.2023

Bihar LRC Vacancy Uploading of Online Admit Card

Announce to be later

Bihar LRC Vacancy registered अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु चालान डाउनलोड की अंतिम तिथि

चालान डाउनलोड की अंतिम तिथि 10.05.2023

Bihar LRC Vacancy आनलाईन आवेदन पत्र सुधार करने की तिथि

आनलाईन आवेदन पत्र सुधार करने की तिथि 18.05.2023