Bihar Birth-Death certificate 2023 New update – जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का बहुत बढ़िया उपडेट निकल कर आ रही है, पूरी व्यवस्था बदल चुकी है. बहुत सारे हमारे बिहार में ऐसे लोग हैं जो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में देरी करते हैं। या फिर तो प्रमाण पत्र बनवाने में विलम्ब करते हैं.
उनके परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो सोचते हैं कि कुछ दिनों में बना लेंगे, हम कल बना लेंगे, 2 दिन बाद या एक महीने बाद बनवा लेंगे। तो कितना मुश्किल होगा कितना पैसा लगेगा या फिर यदि आपके घर में कोई बच्चा जन्म लेता है, तो आप उसका अगर जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते हैं. तो आपको कितना विलंब शुल्क देना पड़ेगा उसकी जानकारी हम आपको देंगे आज की हमारी Bihar Birth-Death certificate 2023 New update खास पेशकश में .
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र क्या है?
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि जन्म और मृत्यु का जो रजिस्ट्रेशन है वह करवाना बहुत जरूरी है और रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। जैसे कि आपने जन्म का रेजिस्ट्रेशन करवाया हुआ होगा तो आपको जन्म प्रमाण पत्र दिया है. अगर आपने किसी का मृत्यु का रजिस्ट्रेशन करवाया होगा तो आपको उसके मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाता है।
ऐसे में अभी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का जो प्रक्रिया है उसमें बिहार सरकार के द्वारा थोड़ा सा बदलाव किया गया है। और 1 मार्च 2023 में इसको लागू कर दिया गया है और बिहार में जो जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का पुराना प्रक्रिया है। इसी प्रक्रिया को फॉलो किया जाएगा.
लोगों के द्वारा पूछे गये सवाल
किसको ऑथोरिटी मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन (issue) करने का?
जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र भरने का डेट क्या है?
क्या बदलाव किए गए हैं Bihar Birth-Death certificate 2023 New update?
क्या बदलाव नहीं किया गया है?
कितनी शुल्क लगेगी Bihar Birth-Death certificate 2023 New update?
सभी जानकारियों आपको हमारे इस Bihar Birth-Death certificate 2023 New update पोस्ट मे मिलेंगे जिसमे की आपको क्लियर करके बताएंगे. जैसे की नोटिस आ रही है बिहार सरकार के द्वारा या फिर यू कहु अभी तक मिली जानकारियों के बदौलत आपके समक्ष पेश कर रहा हूं । तो कृपया कर Bihar Birth-Death certificate 2023 New update इसे पूरी तरह से पढ़ें।
किसको ऑथोरिटी मिलेगा बिहार जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन (issue) करने का?
जैसा की आपको पता है, जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनता है वह जो है आपका रजिस्ट्रार के द्वारा ही निर्गमन किया जाता है। ऐसे में जो भी रजिस्टार है उसमें जो है बदलाव किया गया है. अब जो रजिस्टार काम कर रहे थे, उनको हटाकर नये रजिस्टर का यहां पर सारा जिम्मा दिया गया है। तो समझ लीजिए आप किस तरह से आपका जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा। अगर आपको यह जानकारी आपको पता रहेगा तो आपको इधर-उधर नही भागना पड़ेगा.
जैसा कि बोला गया है सांख्यिकी पदाधिकारी अब निर्गत करेंगे जन्म और मृत्यु का प्रमाण पत्र. तो आप सभी जानते हैं कि बहुत पहले जो है संख्यिकी पदाधिकारी का भर्ती भी किया गया था जो कि आपका पंचायत स्तर पर ब्लॉक स्तर पर काम कर रहे थे .लेकिन ये जो सांख्यिकी पदाधिकारी होते हैं। यह आमतौर पर एक अफसर लेवल का पद होता है। तो अभी तक आप सभी जानते हैं कि आपके प्रखंड में काम कर रहे हैं ब्लॉक में ।
दिये गए Bihar Birth-Death certificate 2023 New update के अनुसार बोला गया है की पटना नगर निगम समेत सभी नगर निगमों और ब्लॉक में जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार बदल दिया गया है. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया है। योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरनीश चावला द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नगर निगम और नगर परिषद में सहायक सांख्यिकी अधिकारी यहां पर रजिस्ट्रार होंगे।
आप सभी जानते हैं कि अगर आप नगर निगम से आते हैं या नगर परिषद से आते हैं। तो आपका जो जन्म और मृत्यु का रजिस्टार होंगे सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अब होंगे .
ALSO READ :- E-shram card balance kaise check kare
जबकि नगर पंचायत और ब्लॉक या फिर ग्राम पंचायत से प्रखंड से आते हैं, तो उसका जो रजिस्टार होगा वह सांख्यिकी पदाधिकारी रजिस्टर होगा ।
क्या बदलाव किए गए हैं Bihar Birth-Death certificate 2023 New update?
आप सभी जानते हैं कि पहले जो पंचायत स्तर पर आपका जो पंचायत सचिव है या फिर आंगनवाड़ी सेविका थी । वह उप रजिस्ट्रार रखे जाते थे लेकिन इसको हटा कर यहां पर नगर पंचायत और प्रखंड. ब्लॉक पंचायत भी आता है पंचायत में इसमें शामिल होगा तो जो भी ग्राम पंचायत और नगर पंचायत का रजिस्टार होगा । वह सांख्यिकी अधिकारी होगा जोकि प्रखंड और ब्लॉक में रहता है.
क्या बदलाव नहीं किया गया है?
मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय हॉस्पिटल, रेफरल हॉस्पिटल के जो अधीक्षक है. और उपाधीक्षक है जन्म और मृत्यु के बाद 30 दिन तक प्रमाण पत्र बनाएंगे .
आप सभी जानते हैं कि जैसे कि मान लीजिए आपका बच्चे का जन्म होता है, किसी सरकारी अस्पताल में होता है तो वहां के जो भी अधीक्षक होते हैं या फिर उपाधीक्षक होते हैं. वह जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का रजिस्टार होते हैं।
वहां पर किसी का डेट हो गया तो वो वही से जारी कर देते हैं तो उसमें बदलाव नहीं किया गया वहां के रजिस्टर है अधीक्षक ही रहेंगे और उपाधीक्षक ही रहेंगे।
लेकिन अगर आपका मन लीजिए नगर निगम है, नगर परिषद है या फिर ग्राम पंचायत है तो उसका जो रजिस्टार है यहां पर बदला दिया गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी।
यानी कि आप सभी जानते हैं कि जो भी आपका सरकारी अस्पताल होता है, वहां के चिकित्सक प्रभारी रहते हैं। वही रजिस्टार होते हैं और उनके अंदर ही सारे काम होता है।
कितनी शुल्क लगेगी Bihar Birth-Death certificate 2023 New update?
अब तक नगर निगम में चिकित्सा पदाधिकारी, नगर परिषद और नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत में पंचायत सचिव रजिस्ट्रार और आंगनबाड़ी सेविका उप रजिस्ट्रार थी।
आप देख सकते हैं कि बोला गया है, कि नगर परिषद और नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी रजिस्ट्रार थे अभी तक और नगर निगम में जो चिकित्सा अधिकारी होते हैं उन को रजिस्ट्रार बनाया गया था।
और जो पंचायत होता है उसमें पंचायत के सचिव या फिर आंगनबाड़ी सेविका को रजिस्टर बनाया गया था। जिसके माध्यम से 30 दिन के अंदर जो भी घटना घटित होती थी यानी किसी का जन्म होता था या फिर किसी का मृत्यु होता था तो उसका जन्म प्रमाण पत्र अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र बना पाते थे। उनका रजिस्टर इन्हें माना जाता था ।
लेकिन अब इस को पूरी तरह से बदल दिया गया जैसे कि मैंने आपको बताया । जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र घटना के 21 दिन के अंदर निशुल्क होगा। अगर 21 से लेकर 30 दिन के अंदर बनवाते हैं तो दो रुपया विलंब शुल्क आपको देना होगा और 30 दिन से 1 साल तक ₹5 शुल्क आपको लगेगा।
और इसके बाद आपको ₹10 यानी की 1 साल के बाद आपको ₹10 का शुल्क देकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
निष्कर्ष (Bihar Birth-Death certificate 2023 New update)
जैसा कि आपने पढ़ा Bihar Birth-Death certificate 2023 New update. यहाँ हमने आपको क्लियर करके बता दिया। जो की जन्म और मृत्यु का रजिस्टर किनको बनाया गया और किनके माध्यम से आप अपना जन्म और मृत्यु का जो प्रमाण पत्र बनाने का काम है वह करवा सकते हैं। मैंने आपको सारा जानकारी Bihar Birth-Death certificate 2023 New update पर विस्तार से बताया गया है। अगर फिर भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई भी डाउट होगा तो आप हमें कमेंट कमेंट करके पूछ सकते हैं। जहां तक हमारी नॉलेज होगी आपको बताने की कोशिश की जाएगी.
धन्यवाद।