JAC Board Result 2023 Update-झारखंड 10वीं व 12वीं बोर्ड के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जाने कब जारी होंगे परीक्षा परिणाम

तो हेलो दोस्तों, कैसे हैं आपलोग!! स्वागत है आपका हमारे आज के इस आर्टिकल JAC Board Result Live Update में। आप सभी झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी दसवीं,12वीं, आठवीं, नौवीं, 11वीं सारे विद्यार्थी अपने अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। दोस्तों आप लोगों के मन में यह विचार आ ही रहा होगा कि यार हमारे रिजल्ट कब आएंगे? जैसा कि पता है आप लोगों को दोस्तों झारखंड बोर्ड जैक बोर्ड के द्वारा बोर्ड एग्जाम्स लेती है, और उसे जैक ऑफिशियल वेबसाइट पर पब्लिश करती है। मगर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। कि कब तक आपके रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। लेकिन कुछ अनुमान के हिसाब से यह परीक्षा परिणाम 20 मई के लगभग आ जाएगा।

झारखंड 10वीं व 12वीं बोर्ड के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट

दोस्तों इस JAC Board Result Live Update आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना, जोकि आपकी तरह अपना झारखंड बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए उत्सुक हैं। साथ ही फ्रेंड्स मैं आपको झारखंड बोर्ड रिजल्ट की लिंग भी प्रोवाइड करा दूंगा, जहां से आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सको।

झारखंड अधिविध परिषद की (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के परिणाम पर बड़ा अपडेट आया है। झारखंड के 8 लाख विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा परिणाम का इंतजार है 8 लाख विद्यार्थी। यानी मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार के लगभग में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। अगर बात करें इंटर की तो इसमें साइंस आर्ट्स और कॉमर्स को मिलाकर साढ़े 3 लाख अप्रैल के करीब विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे । JAC Board Result Live Update बोर्ड परीक्षा की बात हो रही है यहाँ पर। आप सभी को अपनी परीक्षा परिणाम कब बेसब्री से इंतजार है।

मैट्रिक, इंटर ही नहीं बल्कि आठवीं नौवीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को भी अपनी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।JAC Board Result Live Update
क्योंकि आपको पता है कि जैसे ही एग्जाम खत्म हुआ सारे बच्चे एग्जाम से फ्री हो जाते हैं, और वे अब बस अपने रिजल्ट का इंतजार करते हैं। क्योंकि परीक्षा परिणाम है उनके मेहनत का फल होता है।

JAC 10th Previous Years Pass percentage

YearTotal AppearedOverall Pass %Girls Pass %Boys Pass %
20223,99,01095.60%95.50%95.71%
20214,33,57195.9395.9695.90
20203,85,14475.0174.2575.88
20194,38,25670.7768.6772.99
20184,00,00059.157.2961.79
20174,50,00057.915560.88
20163,67,29567.5465.0370.03
20153,06,034858384
20142,12,084828081
20131,55,395797878
JAC 10th Previous Years Pass percentage

साढे़ 5 लाख विद्यार्थियों ने दी थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा

बता दें कि आठवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए साढ़े 5 लाख विद्यार्थी बैठे थे। वही बात करें 9 वीं की तो करीब-करीब 4 लाख छात्र एवं छात्राएं की संख्या पहुंच गई थी। और अगर बात करें 11वीं बोर्ड की तो तकरीबन 4 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे।
ऐसे में जैक बोर्ड से परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी जानना चाहते हैं कि उनका रिजल्ट कब जारी होगा। हालांकि झारखंड बोर्ड ने अभी तक कोई स्पष्ट दिनांक निर्धारित नहीं किया है। तो इसलिए अभी कुछ खास कहा नहीं जा सकता। मगर एक अवधि तक के अंतराल में वे रिजल्ट जारी कर सकते हैं। और वह दिनांक है 20 मई से लेकर 31 मई तक।

मई के अंत तक आ सकता है मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट

दोस्तों कोई भी JAC Board Result Live Update अपडेट आ रहा है तो आप सभी को यह जरूर सुनने को मिल रहा होगा कि मई के अंत तक आ सकता है मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट।
सूत्रों के हिसाब से हम बात करें तो झारखंड बोर्ड की तरफ से मैट्रिक का रिजल्ट इसी महीने यानी मई में जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 20 मई से 31 मई के बीच मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आ जाएगा।

आपको बता दें झारखंड में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाता है। जिस दिन मेट्रिक के परीक्षा का परिणाम जारी होता है उसी दिन इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया जाता है। और एक-दो दिनों के बाद आर्ट्स एवं कॉमर्स का
रिजल्ट जारी होता है।

8 वीं, 9 वीं और 11 वीं जैक बोर्ड का रिजल्ट जून में संभव

झारखंड में आठवीं, नवमी और ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणाम के बाद जारी किए जाएंगे। मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट क्योंकि मई के अंत तक जारी होंगे। इसीलिए उम्मीद किया जा रहा है कि 8 वीं, 9 वीं और 11 वीं बोर्ड के रिजल्ट जून में आ सकते हैं। JAC Board Result Live Update बताया जा रहा है कि 15 जून 2023 तक 8 वीं, 9 वीं और 11 वीं बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट विद्यार्थियों को मिल जाएगा।
हालांकि, झारखंड में बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने वाले झारखंड अधिविध परिषद (जैक बोर्ड) ने ऐसा कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है।

JAC Board Result Live Update

  • आपके पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप आसानी से JAC टेंथ बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं JAC Board Result Live Update.
  • JAC Board Result Live Update के लिए सबसे पहले आपको झारखंड एकेडमिक काउंसिल का ऑफिशल वेबसाइट Result पर जाना पड़ेगा।
  • उसके बाद आपको Matric Exam JAC Result 2023 पर क्लिक करे.
  • आपके स्क्रीन में Roll no. और Roll Code सावधानीपूर्वक से भरे.
  • उसके बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना है.
  • जेसे ही Submit बटन पर क्लिक करते हैं आपके स्क्रीन में आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
  • भविष्य के लिए आप उस Result को डाउनलोड करके रख सकते हैं।

JAC 10th Result 2023 Highlights

Board nameJharkhand Academic Council (JAC), Ranchi
Exam nameJharkhand Secondary Examinations
Result nameJharkhand Academic Council 10th Result
Total StudentsOver 3 lakh
Total Centres1256
Result DateMay 2023
JAC Board Result Live Updatejacresults.com
Result ModeOnline
Result status Announced
JAC 10th Result 2023 Highlights